9/11 हमले से एक साल पहले ही लादेन को लेकर आगाह किया था, डोनाल्ड ट्रंप का नया दावा

9/11 हमले से एक साल पहले ही लादेन को लेकर आगाह किया था, डोनाल्ड ट्रंप का नया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने 9/11 हमले से सालभर पहले ही ओसामा बिन लादेन को लेकर आगाह किया था. ट्रंप वर्जीनिया के नॉरफॉक में US नेवी की 250वीं सालगिरह पर भाषण दे रहे थे. उन्होंने कहा, मैंने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से एक साल पहले ही 9/11 हमलों के मास्टरमाइंड लादेन के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं मानी.

ट्रंप ने कहा हमले से एक साल पहले कहा था कि लादेन को ध्यान में रखना चाहिए. मुझे वह अच्छा नहीं लगा. ट्रंप ने खुद की तारीफ की और कहा कि उन्हें इस मामले में क्रेडिट मिलनी चाहिए, ऐसा नहीं होने पर मैं खुद को ही क्रेडिट दूंगा. ट्रंप का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.

नेवी सील कमांडोज की तारीफ की

ट्रंप ने लादेन को मार गिराने वाले नेवी सील कमांडोज की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि US नेवी ने लादेन की लाश को एयरक्राफ्ट कैरियर USS कार्ल विन्सन से समुद्र में फेंक दिया, ताकि वह गहरे पानी में डूब जाए. दरअसल, मई 2011 में नेवी सील कमांडोज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा के घर पर रेड की थी और उसे मार गिराया था. यह ऑपरेशन उस समय के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर किया गया था.

ट्रंप ने अफगानिस्तान युद्ध में अमेरिका की हार पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका राजनीतिक सही होने की सोच छोड़ देता, तो वह अफगानिस्तान की लड़ाई आसानी से जीत सकता था. उन्होंने अमेरिकी सेना और नेवी जवानों की बहादुरी की भी तारीफ की.

ट्रंप पहले भी कई दावे कर चुके

ट्रंप इससे पहले भी कई दावे कर चुके हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि चुनाव 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी हुई थी. उन्होंने खुद को स्वास्थ्य और आर्थिक सुधारों में सफल बताया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान युद्ध को खत्म करने के लिए बेहतर रणनीति बनाई. वह अवैध अप्रवास को कम करने का भी दावा कर चुके हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GNR6Zj3