बागपत के पहलवान जालौन में दिखाएंगे प्रतिभा:राज्य ट्रेडिशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में 12 अक्टूबर से लेंगे भाग
बागपत के पहलवान 12 अक्टूबर से जालौन में शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य ट्रेडिशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिले के चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा में आयोजित जिला स्तरीय मिट्टी कुश्ती प्रतियोगिता में इन पहलवानों का चयन किया गया है। सोमवार को चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी दाहा में हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान गुल्लू राणा ने पहलवानों का परिचय करवाकर किया। पुरुष वर्ग में 65 किलोग्राम भार वर्ग में कार्तिक कुमार, 74 किलोग्राम में सत्यम छपरौली, 86 किलोग्राम में अनुज तोमर मलकपुर, 97 किलोग्राम में अक्षित सरोहा और 125 किलोग्राम में आदित्य मलकपुर ने अपनी-अपनी कुश्ती जीती। महिला वर्ग में 50 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका खोखर, 53 किलोग्राम में ईशा खोखर और 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रीति का चयन हुआ। अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील राणा ने बताया कि ये सभी चयनित पहलवान 12 से 14 अक्टूबर तक जालौन में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य ट्रेडिशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्थानीय लोगों ने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें क्षेत्र तथा देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/70i9XsA
Leave a Reply