तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:बाराबंकी में बाइक सवार समेत तीन गंभीर घायल, पत्नी को मायके छोड़कर घर लौट रहे थे

बाराबंकी में फतेहपुर-सूरतगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना सोमवार देर शाम करीब 7:00 बजे की है मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव के पास हुई। ठाकुरपुरवा गांव निवासी चांदबाबू (22 वर्ष) पुत्र इमरान और शहीद (18 वर्ष) पुत्र हनीफ अपनी पत्नी को मायके छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित होकर धान की कटाई कर घर लौट रहे बसौली गांव निवासी मोल्हे से जा टकराई। हादसे में चांदबाबू, शहीद और मोल्हे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सूरतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि अज्ञात कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KN8Ogiv