रामपुर परिवहन विभाग ने अवैध वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई:बस सीज, 12 ऑटो-टेंपो जब्त; 9 वाहनों का चालान

रामपुर में अवैध रूप से संचालित एक बस को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही 12 ऑटो और टेंपो भी जब्त किए गए हैं, जबकि 9 वाहनों का चालान किया गया। यह कार्रवाई जिले में अवैध यात्री वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। यात्री कर अधिकारी होरी लाल वर्मा ने बताया कि यह अभियान रामपुर-स्वार मार्ग और आंबेडकर पार्क से रोडवेज बस अड्डा तक चलाया गया। इस दौरान एक बस को सीज किया गया और दो वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त, फिटनेस, परमिट और बीमा समाप्त होने के बावजूद सड़कों पर चल रहे 12 ऑटो और टेंपो को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में सात अन्य वाहनों का चालान भी किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9rpTQgM