हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब पर पांच ओर एफआईआर दर्ज:संभल में कुल 20 मुकदमे दर्ज, एसपी बोले- 100 लोगों से फ्रॉड किए
संभल जनपद में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और सैफुल नामक व्यक्ति पर कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं। सोमवार को थाना रायसत्ती पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी (धारा 420/506) के तहत पांच और मामले दर्ज किए। शिकायतकर्ताओं में मोहम्मद सुहैब, मोहम्मद अजीम, आगोशे चमन, हुमा फराज और दिलदार हुसैन शामिल हैं। पीड़ितों ने अपनी शिकायत में बताया कि 24 अगस्त 2023 को रॉयल पैलेस सरायतरीन में FLC कंपनी की मीटिंग बुलाई गई थी। इसमें 70 प्रतिशत मुनाफे का आश्वासन देकर लोगों से निवेश करवाया गया। उन्हें यह भी कहा गया था कि किसी भी नुकसान की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। हालांकि, जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें कंपनी बंद होने की बात कहकर धमकी दी जाने लगी। एसपी कृष्ण विश्नोई ने इस मामले को एक बड़ा वित्तीय धोखाधड़ी बताया। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक जावेद हबीब, उनके बेटे ओनस और सैफुल पर 20 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। जांच में कंपनी की फाउंडर के तौर पर जावेद हबीब की पत्नी का नाम भी सामने आया है। सभी आरोपियों को सीआरपीसी 91 के तहत नोटिस जारी कर अपने कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। एसपी ने बताया कि इन 20 मुकदमों में 1 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है, जबकि कुल 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी सहयोग नहीं करते और निवेशकों के पैसे वापस नहीं करते हैं, तो पुलिस द्वारा उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 107 के तहत संगठित अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को नियंत्रित करने के प्रावधानों के तहत की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KIwalsH
Leave a Reply