Viral Video: बिना बेलन पूड़ी बेलने के लिए महिला ने किया ‘तगड़ा जुगाड़’, लोग बोले- काश पहले पता होता

Viral Video: बिना बेलन पूड़ी बेलने के लिए महिला ने किया ‘तगड़ा जुगाड़’, लोग बोले- काश पहले पता होता

पूड़ी किसे पसंद नहीं, लेकिन इसे बेलना सबसे टेढ़ी खीर है, खासकर तब जब ढेर सारी पूड़ियां बनानी हों, तो बेलन पकड़कर बैठना एक बड़ी मुसीबत बन जाती है. लेकिन इंटरनेट पर अब एक ऐसा हैक वायरल हुआ है, जिसे देखकर पब्लिक दंग रह गई है. वायरल क्लिप में एक महिला बेलन का इस्तेमाल किए बिना ही मिनटों में ढेर सारी पूड़ियां बनाकर उसे तलती हुई दिख रही है. लोग इसे ‘तगड़ा जुगाड़’ बताकर कह रहे हैं कि काश उन्हें इसके बारे में पहले पता होता.

जाहिर है, आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर बिना बेलन के कोई इतनी जल्दी ढेर सारी पूड़ियां कैसे बना सकता है. वैसे, महिला का यह हैक जितना आसान है, उतना ही असरदार भी है.

क्या है यह ‘वायरल जुगाड़’?

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला ने पूड़ियां बनाने के लिए एक गजब की निन्जा टेक्निक अपनाई है. वह सबसे पहले आटे की छोटी-छोटी लोई तैयार करती है. फिर एक प्लास्टिक शीट पर एक साथ 5-6 लोइयों को रखती है. इसके बाद ऊपर से एक और प्लास्टिक शीट चढ़ाकर चकले या किसी गोल प्लेट से जोर से दबाती है. आप देखेंगे कि दबाव पड़ते ही सारी लोई गोल-गोप पूड़ियों के आकार में फैल जाती हैं. इसके बाद महिला उन्हें झटपट तल लेती है.

यह जबरदस्त हैक वीडियो इंस्टाग्राम पर @pree_tikirasoi नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- एक साथ बनाए बहुत सारी पूड़ी. इस कमाल के ‘जुगाड़’ को अब तक 1 करोड़ 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं ,और 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. हालांकि, कई नेटिजन्स का कहना है कि इस वीडियो को एडिट किया गया है. ऐसा कुछ भी मुमकिन नहीं है.

अब देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Preeti Upadhayay Kasganj (@pree_tikirasoi)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JA0yCmL