वो पूरी तरह से भूल गए थे… जब रजत बेदी ने की राजकुमार कोहली से की मुलाकात, इस बात पर हुए इमोशनल

वो पूरी तरह से भूल गए थे… जब रजत बेदी ने की राजकुमार कोहली से की मुलाकात, इस बात पर हुए इमोशनल

रजत बेदी लोगों के बीच पिछले कुछ वक्त से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, दरअसल उन्होंने काफी वक्त के बाद फिल्मी दुनिया में वापसी की है. एक्टर के इस कमबैक को लोग काफी कमाल का बता रहे हैं. रजत बेदी आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का हिस्सा हैं. सीरीज को तो लोग काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन साथ ही रजत बेदी के किरदार जरज सक्सेना के किरदार को भी काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्ममेकर राजकुमार कोहली के बारे में बात की.

रजत बेदी ने राजकुमार कोहली की फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में काम किया था, इस फिल्म में राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली भी शामिल थे. ये फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म थी, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. हाल ही में रजत बेदी ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लंबे अरसे के बाद राजकुमार कोहली से हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया और इस दौरान एक्टर इमोशनल भी हो गए.

नहीं पहचाना रजत को

दरअसल, जिस वक्त रजत की मुलाकात राजकुमार कोहली से हुई थी, उस वक्त फिल्ममेकर की याददाश्त कम हो गई थी. एक्टर ने कहा, “मैंने राज जी से पूछा क्या आपने मुझे पहचाना? उन्होंने मेरी तरफ देखा और पूछा कि क्या मैं अरमान का दोस्त हूं. मैंने कहा हां, लेकिन मैंने उनके साथ भी एक फिल्म की है, उन्होंने पूछा, कौन सी, बेटा? मैंने कहा, राज जी, मैंने आपके साथ जानी दुश्मन की है. वह बस मुझे घूर रहे थे.

इमोशनल हो गए रजत

राज जी ने कहा, “आप सुनील दत्त और बाकियों के साथ थे?” इमोशनल होते हुए रजत ने आगे कहा कि वो पूरी तरह से भूल गए थे. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उनसे क्या कहूं, मेरा दिल बैठ गया, उनकी याददाश्त जा रही थी. हालांकि, इसी के साथ एक्टर से अरमान कोहली के बारे में भी पूछा गया, तो इस पर रजत ने कहा, मुझे नहीं पता, कहीं न कहीं, उन्होंने अरमान को खो दिया है, कितना सुंदर परिवार. ये कहते-कहते रजत काफी इमोशनल दिखे.

इनपुट: भारती के दुबे

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZJcwQSR