गोविंद नगर में व्यापारी के बेटे ने किया सुसाइड:शादी न होने के कारण परेशान था, जहरीला पदार्थ खाया
गोविंद नगर थानाक्षेत्र के ब्लॉक 9 में रविवार रात व्यापारी के बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे हैलट लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक शादी न हो पाने के कारण परेशान चल रहा था। रामस्वरूप का शास्त्री नगर स्थित काली मठिया के पास आटा चक्की और मसालों का व्यापार है। उनका मंझला बेटा शिवम कुमार यादव (35) पिता के साथ व्यापार संभाल रहा था। परिवार में बड़ा बेटा प्रिंस और छोटा सर्वेश है। वहीं बेटी की शादी हो चुकी है। शिवम के मामा घाटमपुर निवासी विजय शंकर यादव ने बताया कि भांजे प्रिंस की शादी हो चुकी है। इसके बाद शिवम की शादी होनी थी। तीन से चार रिश्ते भी देखे गए, लेकिन किसी न किसी वजह से तय नहीं हो पाए। शादी तय न हो पाने के कारण भांजा शिवम परेशान रहता था। इसी के चलते रविवार रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना से परिजनों के होश उड़ गए। किसी तरह उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nFG3Plx
Leave a Reply