हरदोई में दिनदहाड़े घर में चोरी:मुंडन संस्कार में गया था परिवार, जेवर और तीन लाख रुपए गायब

हरदोई में एक मुंडन संस्कार में गए परिवार के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने मो. चौहान थोक निवासी विवेक यादव के घर से लाखों रुपये के जेवर और तीन लाख रुपये नकद चुरा लिए। यह घटना रविवार को हुई जब परिवार बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए बाबा मंदिर गया था। परिवार जब घर लौटा तो ताले टूटे हुए मिले और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में चोरी देखकर परिवार हैरान रह गया। चोरों ने घर के ताले तोड़कर अलमारियों में रखे सामान पर हाथ साफ किया था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। त्यागी ने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FvGuwr9