80 बेटियां बनीं एक दिन की अफसर:मिशन शक्ति 5.0 के तहत मेरठ में संभाला पदभार
मिशन शक्ति 5.0 के तहत मेरठ में 80 मेधावी छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर मिला। इन छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), अपर जिलाधिकारी (एडीएम) सिटी, एडीएम वित्त एवं राजस्व (एफआर) और एडीएम प्रशासन सहित 80 महत्वपूर्ण पदों का कार्यभार संभाला। कार्यालयों में पहुंचे फरियादी शुरुआत में यूनिफॉर्म में बैठी इन छात्राओं को देखकर चौंक गए। हालांकि, जब उन्हें बताया गया कि ये छात्राएं आज के लिए अधिकारी हैं, तो उन्होंने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। कई मामलों का निस्तारण होने पर फरियादियों ने इन ‘एक दिन की अधिकारियों’ को आशीर्वाद दिया। एक दिन की सीडीओ बनीं शैली के सामने एक बुजुर्ग महिला गांव में सड़क निर्माण से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचीं। महिला ने बताया कि उनके गांव की सड़क टूटी हुई है। इस पर छात्रा शैली ने डीडीसी को सड़क का निर्माण मानक के अनुसार और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। शैली सूरजमल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फलावदा की कक्षा 11 की छात्रा हैं। इस दौरान सीडीओ नूपुर गोयल भी मौजूद रहीं। एडीएम सिटी बनीं मानसी ने तीन समस्याओं को ध्यान से सुना। एक किसान की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए मानसी ने तहसीलदार को आदेश जारी किए। मानसी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, नेडू मवाना की कक्षा 11 की छात्रा हैं। इस अवसर पर एडीएम सिटी बृजेश सिंह उपस्थित रहे। एडीएम एफआर बनीं सानिया के सामने एक कर्मचारी अपने मुकदमे को लेकर पहुंचे। सानिया ने उनकी पूरी समस्या को ध्यान से सुना और बताया कि यह मामला कोर्ट में सुनवाई से संबंधित है, और जब वह कोर्ट में बैठेंगी तो इस पर सुनवाई करेंगी। सानिया डी.एन. कॉलेज, खिरवा की बीए की छात्रा हैं। एडीएम एफआर सूर्यकांत त्रिपाठी भी इस दौरान मौजूद थे। एडीएम प्रशासन बनीं आराध्या शर्मा ने एक कर्मचारी की छुट्टी मंजूर की। आराध्या ने अन्य कई लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। आराध्या किसान इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UNrqQ5m
Leave a Reply