अजय मिश्र के बेटे आशीष पर केस दर्ज:गवाहों को धमकाने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ और उनके पुत्र आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीड़ित बलजिंदर सिंह की याचिका के बाद की गई है। पढ़ुआ थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 195A, 506 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, अजय मिश्रा टेनी, उनके सहयोगी अमनदीप सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, गवाह बलजिंदर सिंह को 15 और 16 अगस्त 2023 को गवाही न देने के लिए धमकाया गया था। डर के कारण बलजिंदर सिंह ने पंजाब पलायन करने का निर्णय लिया। बलजिंदर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देते हुए कहा कि उन्हें अजय टेनी, आशीष मिश्रा, मोनू और अमनदीप सिंह से जान का खतरा है। यह मामला 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया गांव में हुई राजनीतिक हिंसा से जुड़ा है। उस दिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और उनके समर्थकों ने किसानों के जत्थे में गाड़ियों से धावा बोल दिया था। इस हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार की मौत हुई थी। पलटवार में भीड़ ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की जान ले ली थी। कुल मिलाकर इस घटना में आठ लोगों की मौत हुई, जिनमें चार किसान, एक पत्रकार और तीन भाजपा कार्यकर्ता/ड्राइवर शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/suCfkKm