शुभमन गिल को जबरदस्ती दी गई कप्तानी? रोहित शर्मा को हटाने के बाद अगरकर-गंभीर पर लगा आरोप
भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी है. चौंकाने वाली बात यह है कि रोहित ने कुछ महीने पहले ही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया था. लेकिन सेलेक्टर्स ने 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. लेकिन कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं, जिसमें मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल हैं. मोहम्मद कैफ का मानना है कि गिल को एक साथ इतनी सारी जिम्मेदारी सौंपने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं. वहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि गिल को जबरदस्ती कप्तानी दी गई है.
मोहम्मद कैफ ने लगाया गंभीर आरोप
शुभमन गिल को कुछ महीने पहले ही टेस्ट का कप्तान बनाया गया था और अब वह वनडे टीम की कमान भी संभालेंगे. इतना ही नहीं, टी20 टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी इस स्टार पर है. ऐसे में मोहम्मद कैफ का कहना है कि गिल पर कप्तानी के लिए दबाव डाला गया है. उन्हें एक साथ सारी जिम्मेदारी नहीं मिलनी चाहिए थी. वहीं, रोहित को 2027 वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहना चाहिए था.
रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर कैफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘यह उम्मीद के मुताबिक था, लेकिन मुझे लगा कि यह 2027 वर्ल्ड कप के बाद होगा. रोहित में काबिलियत है और उसने अपनी फिटनेस पर भी काम किया है. अब सारा भार गिल पर आ गया है. गिल को यह सब जल्दी मिल रहा है. इससे नुकसान भी हो सकता है. जब आपको इतने कम समय में इतना कुछ मिल जाता है, तो यह उल्टा भी पड़ सकता है.‘
गिल को जबरदस्ती दी गई कप्तानी?
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, ‘मेर कहना है कि गिल पर जरूरत से ज्यादा बोझ मत डालिए. वह टेस्ट में कप्तानी करते हैं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. सूर्यकुमार यादव के हटने के बाद वह टी20 में भी यह जिम्मेदारी संभालेंगे. अब आपने उन्हें वनडे कप्तान बना दिया है. मुझे लगता है कि सब कुछ जल्दबाजी में किया जा रहा है.‘ उन्होंने आगे कहा, ‘कोई खिलाड़ी कभी कप्तानी नहीं मांगता. सब जानते हैं उन्होंने कप्तानी नहीं मांगी. लेकिन मुझे लगता है कि सभी उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उन्हें भविष्य का कप्तान मानते हैं. सेलेक्टर्स उन पर काफी दबाव बना रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ywl3Mp6
Leave a Reply