Rajinikanth Viral Video: बद्रीनाथ धाम पहुंचे मेगास्टार रजनीकांत, की भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना, Video वायरल

Rajinikanth Viral Video: बद्रीनाथ धाम पहुंचे मेगास्टार रजनीकांत, की भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना, Video वायरल

Rajinikanth Visits Badrinath Dham: हाल ही में फिल्म ‘कुली’ में नजर आए साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. 74 वर्षीय अभिनेता रजनीकांत की हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें वो सड़क किनारे खड़े होकर एक बड़े से पत्थर पर पत्तल में खाना खाते हुए नजर आ रहे थे. वहीं उन्होंने ऋषिकेश में स्वामी दयानंद आश्रम का दौरा किया था. जबकि अब ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत भगवान बद्री विशाल की शरण में पहुंचे.

रजनीकांत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वो कई लोगों के साथ भीड़ भाड़ वाले इलाके में चलते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ पुलिस और सेना के जवान भी नजर आ रहे हैं. बद्रीनाथ धाम में रजनीकांत ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की.

बद्रीनाथ धाम से रजनीकांत का वीडियो वायरल

समाचार एजेंसी ANI ने अपने एक्स हैंडल पर रजनीकांत का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है, ”उत्तराखंड. सुपरस्टार रजनीकांत ने आज बद्रीनाथ धाम का दौरा किया और भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना की.” रजनीकांत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. वो कमेंट्स करके एक्टर की इस आध्यात्मिक जर्नी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए रजनीकांत साउथ की पारंपरिक वेशभूषा लुंगी और कुर्ता में नजर आए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अभिनेता का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद अभिनेता ने भगवान के दर्शन कर उनकी पूजा भी की. इसके बाद मंदिर समिति की ओर से रजनीकांत को प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की गई.

रजनीकांत का वर्कफ्रंट

रजनीकांत की फिल्म कुली हाल ही में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बट में बनी इस पिक्चर ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अब अभिनेता फिल्म ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे. ये उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर का सीक्वल है. जेलर 2 सिनेमाघरों में 12 जून 2026 को रिलीज होने वाली है. इसका डायरेक्शन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/x0sgo1k