25 साल में पहली बार ऐसा… जानें पिछले दो दशक में कब कितने चरणों में हुए चुनाव

25 साल में पहली बार ऐसा… जानें पिछले दो दशक में कब कितने चरणों में हुए चुनाव

बिहार में चुनावी रण का बिगुल बज गया है. बिहार की 243 सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग होगी. पहला फेज 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए आएंगे. 22 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इससे पहले बिहार चुनाव खत्म हो जाएंगे. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों वोटिंग होगी.

वहीं, 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बिहार में पिछले 25 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि चुनाव दो चरणों में होगा. 2000 से अभी तक ऐसा नहीं हुआ था. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि बिहार में 2000 से अबतक कब कितने चरणों में चुनाव हुए?

कब कितने चरणों में हुए चुनाव

साल कितने चरण कब से कब तक रिजल्ट
2025 02 6 नवंबर, 11 नवंबर
2020 03 28 अक्टूबर से 7 नवंबर NDA की जीत
2015 05 12 अक्टूबर से 5 नवंबर JDU-RJD की जीत
2010 06 21 अक्टूबर से 20 नवंबर NDA की जीत
2005 04 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर NDA की जीत
2000 03 12 से 22 फरवरी पहले NDA और फिर बाद में RJD

खबर अपडेट की जा रही है…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jNYiH0A