पीलीभीत में धान खरीद में धांधली के दावे का VIDEO:आढ़ती ने लगाए आरोप, प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

पीलीभीत में धान खरीद प्रक्रिया को लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसने प्रशासन और किसानों के बीच हलचल पैदा कर दी। वीडियो में खुद को आढ़ती बताने वाले मुन्ना सिंह कथित रूप से धान खरीद में हो रही गड़बड़ियों का खुलासा करते दिख रहे हैं। वीडियो में मुन्ना सिंह दावा कर रहे हैं कि धान तौलने के नाम पर सेंटर इंचार्ज 100 रुपए, प्रशासन के नाम पर प्रति क्विंटल 200 रुपए तक लिया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय का है जब आढ़ती धान से भरी ट्राली को छुड़वाने के लिए एक जनप्रतिनिधि के पास पहुंचे थे। वीडियो सामने आने के बाद किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है। कई किसान आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें उनकी मेहनत और खून-पसीने से तैयार की गई फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ नहीं मिल पाने के कारण वे कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। बिलसंडा क्षेत्र में बीते दिनों भी कम दाम पर धान खरीद को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिला प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एडीएम रितु पुनिया ने कहा कि जिले में मानक के अनुरूप लाए गए धान को किसी भी हालत में वापस नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3L0BEJA