हापुड़ में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:अवैध असलहा और थार गाड़ी बरामद की, बड़ी सफलता
हापुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर थार गाड़ी से स्टंट करते हुए तमंचा लहराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र के ‘ऑपरेशन शस्त्र’ अभियान के तहत की गई। 4 अक्टूबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक थार गाड़ी से स्टंट करते हुए खुलेआम तमंचा लहराता दिखाई दे रहा था। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान आदित्य त्यागी उर्फ चीकू पुत्र कपिल त्यागी निवासी ग्राम अच्छेजा, थाना हापुड़ नगर, जनपद हापुड़ के रूप में की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे, प्रीत विहार रोड के पास दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस (315 बोर) तथा थार गाड़ी बरामद हुई, जिसे पुलिस ने सीज कर लिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7m65plh
Leave a Reply