संभल में कल्कि महोत्सव शुरू:शिक्षामंत्री गुलाब देवी, मत्स्य मंत्री संजय निषाद और पीएम डुप्लीकेट विकास महंते शामिल हुए

संभल में आठ दिवसीय कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव का सोमवार को आगाज हुआ। जनपद की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ शिक्षा विभाग के कार्यक्रम से हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डुप्लीकेट विकास महंते और उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह आयोजन संभल के कोतवाली बहजोई क्षेत्र स्थित जिला कलेक्टर के बड़े मैदान में हो रहा है। महोत्सव का शुभारंभ इंटर कॉलेज की छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ। पहले दिन शिक्षा विभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी मुख्य अतिथि थीं। 3 तस्वीरें देखिए… कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी शामिल हुए। सुबह से खराब मौसम और दोपहर 3 बजे शुरू हुई बारिश के बावजूद वॉटरप्रूफ टेंट के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित नहीं हुईं। इस दौरान केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि संभल जनपद की स्थापना 28 सितंबर 2011 को हुई थी। विगत वर्ष 2023 में पहली बार जनपद स्थापना दिवस को कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव के रूप में मनाया गया था। इस वर्ष यह आयोजन आठ दिवसीय है और इसमें प्रतिदिन तीन शिफ्ट में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। मंच पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति और मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के दौरान कुमार विंशु और विजेंद्र राणा अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जबकि अगले दिन राजस्थानी-पंजाबी संगीत के लिए जस्सी गिल और बब्बल राय प्रस्तुति देंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nkHYXlx