महिलाओं ने महोबा डीएम से की आवासीय भूमि की मांग:छोटे घरों में गुजर-बसर कर रहे परिवार को ग्राम समाज की जमीन पर नए मकान बनाने की मांग

महोबा के सदर तहसील के मामना गांव की अनुसूचित जाति की महिलाओं ने अपने आवासीय संकट को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा।महिलाओं का कहना है कि उनके परिवार छोटे-छोटे कमरों वाले मकानों में रह रहे हैं, जिससे बच्चों और परिजनों का सही ढंग से रहन-सहन करना मुश्किल हो गया है। गांव की आधा सैकड़ा महिलाओं ने एकजुट होकर जताई समस्या गांव की निवासी प्यारीबाई, भोलादेवी, आशारानी, गीता, सुमन और सीमा सहित करीब आधा सैकड़ा महिलाओं ने संयुक्त रूप से जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा।उन्होंने बताया कि उनके घर महज एक-दो कमरों के मकानों में परिवार बड़ी कठिनाई से जीवन व्यतीत कर रहा है। महिलाओं ने यह भी बताया कि गांव में ग्राम समाज की भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिसे हरिजन परिवारों के लिए आवासीय प्लॉट के रूप में आवंटित किया जा सकता है। आवास निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग महिलाओं का कहना है कि यदि प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए ग्राम समाज की भूमि पर हरिजन आवास हेतु प्लॉट उपलब्ध कराए, तो वे अपने लिए नए मकान बना सकेंगी।उनका मानना है कि इससे न केवल उनके बच्चों का जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन भी मिलेगा। डीएम से समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील महिलाओं ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि गरीब और वंचित वर्ग की इस बुनियादी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से लेगा और आवास निर्माण के लिए उचित भूमि उपलब्ध कराएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vaHrYVd