फतेहपुर सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप:विकास कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने की मांग
बाराबंकी के फतेहपुर नगर पंचायत के सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी (ईओ) संध्या मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ बरती जा रही हैं और भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने ईओ पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सभासदों के अनुसार, फूल वाली गली में नाली निर्माण का कार्य मानक विहीन हुआ है, जिसके चलते नाली के बगल लगाई गई इंटरलॉकिंग धंस गई है। उनका आरोप है कि अधिशाषी अधिकारी द्वारा किसी भी वार्ड में हो रहे विकास कार्यों का कभी सर्वे नहीं किया जाता, जिससे ठेकेदार मनमाने ढंग से घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। ब्रह्मनी टोला 02 और पचघरा 02 में सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है। सभासदों ने बताया कि 45 दिन पहले एक सफाई कर्मचारी को हटा दिया गया था, जिससे इन क्षेत्रों में साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। इस संबंध में कई बार ईओ को सूचित किया गया, लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिशाषी अधिकारी द्वारा बाबू के कार्य को बाबू से नहीं कराया जाता है, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ईओ संध्या मिश्रा के फतेहपुर नगर पंचायत में अटैच होने के कारण वे हफ्ते में केवल दो दिन ही उपस्थित रहती हैं। इससे जनता के कार्य बाधित होते हैं और वे केवल बिलों के भुगतान के समय ही मौजूद रहती हैं। सभासदों ने मांग की है कि एक स्थायी अधिशाषी अधिकारी को नगर पंचायत का कार्यभार सौंपा जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईओ ने जिन ठेकेदारों का भुगतान किया है, उनके कार्यों की मानक व गुणवत्ता की जांच प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय कमेटी से कराई जाए। सभासदों ने सूत्रों के हवाले से एक और गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अधिशाषी अधिकारी संध्या मिश्रा अपने पति के साथ मिलकर असलम ठेकेदार के माध्यम से टेंडर डलवाकर पार्टनरशिप में कार्य करा रही हैं। यह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है, जिसकी गहन जांच आवश्यक है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ftO7rNp
Leave a Reply