थार में तमंचा लहराकर स्टंट का VIDEO:हापुड़ पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, गाड़ी सीज

हापुड़ में एक युवक का थार गाड़ी में तमंचा लहराते हुए स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद हापुड़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आदित्य त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। यह वीडियो दिल्ली रोड पर बनाया गया था, जिसमें युवक चलती गाड़ी में हथियार लहराते हुए दिख रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की। गिरफ्तार युवक की पहचान अच्छेजा निवासी आदित्य त्यागी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह वीडियो अपने दोस्तों को दिखाने के लिए बनाया था और हथियार किसी परिचित से लिया था। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर स्टंट या हथियारों का प्रदर्शन करना एक अपराध है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।फिलहाल, युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kHIXpSi