बलरामपुर में राप्ती नदी कटान से सैकड़ों बीघा फसलें तबाह:तटवर्ती क्षेत्रों में कटान जारी, किसानों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

बलरामपुर के सदर ब्लॉक के गंगापुर बक्स, भाकड़ और बेलवा सुल्तानजोत गांवों में राप्ती नदी के तेज कटान से किसानों की सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि और फसलें नदी में समा गई हैं। नदी का जलस्तर घटने के बावजूद तेज बहाव के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में कटान जारी है। 45 बीघा धान और गन्ने की फसल बर्बाद ग्रामीणों के अनुसार, अब तक दर्जनों किसानों की 10 से 45 बीघा तक धान और गन्ने की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। इससे किसानों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कई किसानों ने खेती के लिए कर्ज लिया था, जिसे अब फसल बर्बाद होने के कारण चुकाना मुश्किल हो गया है। कुछ किसान पलायन पर भी विचार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने शुरुआत में प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी। हालांकि, प्रशासन ने अब स्थिति को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। बलरामपुर की अपर जिलाधिकारी ज्योति राय ने बताया कि नदी कटान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन किसानों के साथ है और क्षति का आकलन कर उचित सहायता व राहत प्रदान की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और जल्द ही स्थायी समाधान की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UkR5T2q