बरेली में पुलिस कार्रवाई का विरोध, वकीलों ने ज्ञापन दिया:‘I Love Muhammad’ पोस्टर का मामला, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

प्रयागराज में अधिवक्ताओं ने बरेली में पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वकीलों ने पुलिस कार्रवाई पर गहरा असंतोष प्रकट किया। वकीलों का कहना है कि ‘I Love Muhammad’ लिखे पोस्टरों के माध्यम से अपनी धार्मिक आस्था को शांतिपूर्ण ढंग से अभिव्यक्त करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। वकीलों ने अपर जिलाअधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को प्रशासन ने ‘सुनियोजित साजिश’ करार देते हुए बल प्रयोग, गिरफ्तारी और बुलडोज़र कार्रवाई जैसे कठोर कदम उठाए। जो कि न केवल असंवैधानिक हैं, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी निंदनीय है। वकीलों ने अपने ज्ञापन में कहा कि मौलाना तौक़ीर रज़ा सहित अनेक व्यक्तियों को बिना स्पष्ट आधार के गिरफ्तार किया गया। नाबालिगों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय अधिनियम का उल्लंघन किया गया। संपत्तियों को बिना न्यायिक प्रक्रिया के बुलडोज़र द्वारा ध्वस्त किया गया। ज्ञापन में प्रमुख मांगें – पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए। – निर्दोष प्रदर्शनकारियों को रिहा किया जाए। – गिरफ्तार नाबालिगों को उचित कानूनी संरक्षण दिया जाए। – दंडात्मक बुलडोज़र कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। – भविष्य में ऐसी घटनाओं के समाधान हेतु संवाद एवं समन्वय की नीति अपनाई जाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Dlkf3bx