अमेठी में स्वामी प्रसाद मौर्य बोले:”10 साल का ब्राह्मण 100 साल के क्षत्रिय का पिता होता है, सरकार हिन्दू-मुस्लिम मुद्दा बनाए रखना चाहती है
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अमेठी में एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, “10 साल का ब्राह्मण 100 साल के क्षत्रिय का पिता होता है।” यह बयान अखिल भारतीय मौर्य महासंघ द्वारा आयोजित सम्राट अशोक विजयादशमी महोत्सव में दिया गया। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौर्य ने मंच से संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने संस्कृत श्लोक का अनुवाद करते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधा। मौर्य ने आरोप लगाया कि सरकार हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के मुद्दों को खत्म नहीं, बल्कि बनाए रखना चाहती है। उन्होंने पिछले दिनों गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय ‘जंगलराज’ चल रहा है, जहां जेल में भी हमले हो रहे हैं। आगामी 2027 के चुनावों को लेकर मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है, और भाजपा को हराने के लिए गठबंधन करने को भी तैयार है। धर्म के ठेकेदारों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं, लेकिन कुछ लोग धर्म का चोला पहनकर देश के साथ धोखा करना चाहते हैं। उन्होंने जोर दिया कि देश भारतीय संविधान से चलेगा, किसी ‘ढोंगी’ के कहने से नहीं। स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6oYarkh
Leave a Reply