बहराइच में खोए हुए 117 मोबाइल बरामद:8 लाख रुपये कीमत, मोबाइल वापस पाकर लोग बोले- थैंक्यू पुलिस
बहराइच पुलिस ने 117 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की कीमत 18 लाख रुपये से अधिक है। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने इन फोनों को उनके मालिकों को वापस लौटाया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लोगों ने अपने फोन गुम होने की शिकायतें दर्ज कराई थीं। इन शिकायतों के आधार पर सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया था। सर्विलांस/स्वाट प्रभारी मनोज सिंह, उप निरीक्षक सर्वजीत गुप्ता, आरक्षी प्रदीप कुमार, राहुल बाजपेई, नितिन अवस्थी, अंकुर यादव, अमित यादव और सभी थानों पर सीईआईआर पोर्टल पर कार्यरत कर्मियों की टीम ने मिलकर कुल 117 फोन बरामद किए। बरामद फोनों की कुल कीमत 18 लाख 15 हजार 768 रुपये आंकी गई है। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर फोन धारकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने पुलिस विभाग और फोन बरामद करने वाली टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि फोन गुम या चोरी होने पर तुरंत अपने स्थानीय थाने में सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल की रसीद और पहचान पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि अपलोड होने के बाद एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, जिससे भविष्य में फोन का उपयोग होने पर नोटिफिकेशन प्राप्त होगा और उसे रिकवर किया जा सकेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k1Ye8gM
Leave a Reply