संभल कल्कि महोत्सव में संविदा कर्मचारी की मौत:हार्टअटैक की आशंका, CMO ने मृत घोषित किया; शिक्षा विभाग के जिला पुस्तकालय में थी तैनाती
सोमवार को संभल जनपद स्थापना एवं कल्कि महोत्सव के दौरान एक संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना जनपद मुख्यालय बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट के निकट बड़े मैदान पर आयोजित महोत्सव स्थल पर हुई। मृतक कर्मचारी सत्येंद्र पांडे शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत थे और जिला पुस्तकालय में तैनात थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। यह घटना साप्ताहिक जनपद स्थापना दिवस समारोह के बीच हुई। जिसका आयोजन बहजोई में किया जा रहा है। 15 मिनट तक उपचार किया गया कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. तरुण पाठक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. पाठक ने बताया कि सत्येंद्र पांडे कल्कि महोत्सव में कार्य कर रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। अस्पताल में 15 मिनट तक उनका उपचार किया गया और ईसीजी भी कराई गई। सीएमओ के अनुसार, उनके डाइजेशन ठीक नहीं थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a3MFoDn
Leave a Reply