बाल्मीकि जयंती पर शाहजहांपुर में शोभायात्रा:शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अधिकारियों ने किया रूट का निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा

शाहजहांपुर में मंगलवार को बाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे शांतिपूर्ण और बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ढीले बिजली के तारों को ठीक करने और सड़क पर गड्ढों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। हर साल बाल्मीकि जयंती के अवसर पर शाहजहांपुर में एक विशाल शोभायात्रा आयोजित की जाती है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं। इस वर्ष भी शोभायात्रा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से एडीएम, एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ मार्ग का जायजा लिया। अधिकारियों ने मार्गों का भौतिक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्व के दौरान नगर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देने, पुलिस बल की प्रभावी तैनाती और रूट डायवर्जन की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों से कहा कि शोभायात्रा मार्ग पर मौजूद गड्ढों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि कोई बाधा न आए। साथ ही, बिजली के तारों को तत्काल सही करने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका न रहे। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे भाईचारे और सौहार्द की भावना से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O4DJF1z