भीम आर्मी का कन्नौज में प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन:15 दिन में मांगें न मानने पर चक्का जाम की चेतावनी
कन्नौज में मांगों को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिनके लिए प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया। मांगे पूरी न होने पर संगठन ने दस हजार कार्यकर्ताओं के साथ चक्का जाम करने की बात कही है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार की अगुवाई में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सोमवार को दोपहर में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मुलाकात कर तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। जमीन की पैमाइश के लिए किसान दौड़-दौड़ के थक जाते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। ऐसे में एक टीम गठित की जाए जो जमीनों की शिकायत मिलने पर तत्काल पैमाइश करे। शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किया जाए। इसके अलावा अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित करने के लिए अनुमति लेने का प्रावधान है, लेकिन अनुमति करने वालों के आवेदन पर महीनों तक कोई कार्यवाही नहीं होती और न ही अनुमति मिल पाती है। ऐसे में मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया सरल की जाए, साथ ही अधिकतम 15 दिनों का समय निर्धारित किया जाए। संगठन के सदस्यों ने ग्राम प्रधान कांकरकुई के खिलाफ सबूत होने के बाद भी एफआईआर दर्ज न करने पर नाराजगी जताई। डीएम को दिए गए पत्र में भीम आर्मी के सदस्यों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। समय से समाधान न हुआ तो 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ चक्का जाम कर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने की बात कही। इससे पहले भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता नसरापुर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के पास एकत्र हुए। यहां अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वह लोग पैदल जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/puiQYdT
Leave a Reply