कंपनी बाग-रावतपुर मार्ग पर 10 अक्टूबर तक रूट डायवर्जन:कानपुर में सीवर लाइन के निर्माण के चलते लिया फैसला
कानपुर में जल निगम द्वारा कंपनी बाग-रावतपुर मार्ग पर सीवर लाइन डालने का कार्य 6 से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान यातायात विभाग ने मार्ग पर डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। डायवर्जन के तहत, कंपनी बाग चौराहा से रावतपुर तिराहा की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को कंपनी बाग चौराहा से नवाबगंज, चिड़ियाघर और गुरुदेव चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा। इसी प्रकार, रावतपुर तिराहा से कंपनी बाग चौराहा की ओर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस दिशा से आने वाले वाहन रावतपुर तिराहा से गोल चौराहा होते हुए आगे बढ़ सकेंगे। यातायात संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9305104340 पर संपर्क किया जा सकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Trj4UW8
Leave a Reply