भारत सरकार का स्टीकर, बाजार से सिलवाई वर्दी… डिप्टी कमिश्नर बनकर दिया शराब क ठेका दिलाने का लालच; ऐंठे 16 लाख

भारत सरकार का स्टीकर, बाजार से सिलवाई वर्दी… डिप्टी कमिश्नर बनकर दिया शराब क ठेका दिलाने का लालच; ऐंठे 16 लाख

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में आबकारी विभाग का फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने युवक से शराब ठेका दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच में आरोपी की वर्दी और दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं.

चकेरी के कर्मचारी नगर निवासी हिमांशु सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात शिवकटरा निवासी दिव्यांश श्रीवास्तव से हुई थी. आरोपी ने स्वयं को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का अधिकारी बताया और आबकारी विभाग से शराब का ठेका दिलाने का लालच दिया. हिमांशु उसके झांसे में आ गए और आरोपी ने उनसे 16 लाख रुपये ऐंठ लिए.

लंबे समय तक ठेका न मिलने पर हिमांशु ने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करता रहा और अपनी कथित सरकारी हैसियत की धौंस दिखाता रहा. बाद में, दबाव बनाने पर आरोपी ने 10 लाख रुपये लौटाए, लेकिन शेष 6 लाख रुपये के लिए बहाने बनाता रहा.

पूछताछ के दौरान हुआ शक

परेशान होकर हिमांशु ने रविवार रात चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी की वर्दी और पहचान पत्र फर्जी पाए गए. उसकी कार पर आगे “भारत सरकार” और पीछे “विहिप जिलामंत्री” लिखा हुआ था.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) में कोई जिला मंत्री का पद नहीं है. विहिप के नेता आनंद सिंह ने भी स्पष्ट किया कि आरोपी का उनके संगठन से कोई संबंध नहीं है और वह पूरी तरह फर्जीवाड़ा कर रहा था.

एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसके अन्य ठगी के मामलों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के लालच में न आएं और किसी भी दस्तावेज की प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Dg14ymf