भाजपा नेता की हत्या का आरोपी कर सकता है सरेंडर:मेरठ कचहरी में भारी पुलिसबल तैनात, किठौर में बीडीसी मेंबर प्रमोद की हत्या में आरोपित
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता, बीडीसी मेंबर प्रमोद भड़ाना की हत्या में नामजद आरोपी रॉबिन गुर्जर के सरेंडर करने की चर्चा है। रॉबिन के सरेंडर के कारण पूरे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। सीओ सिविल लाइन सहित भारी फोर्स कचहरी, मेरठ कॉलेज से लेकर आसपास इलाके में लगातार चैकिंग कर रहे हैं। चर्चा है कि काजीपुर के एक युवक ने रॉबिन गुर्जर की पेशी की अर्जी लगाई हुई है। आज रॉबिन को पेश होना है। इसकी सूचना पर भारी पुलिस फोर्स लगाया है। काजीपुर के इस युवक की भड़ौली गांव में रिश्तेदारी है। इसी भड़ौली गांव में भाजपा नेता की हत्या 27 सितंबर को हुई थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/12QJ7pI
Leave a Reply