दरोगा को रौंदते हुए आगे बढ़ा लोडर, देखे VIDEO:अलीगढ़ में पुलिस अधिकारियों ने एसआई को दी श्रद्धांजलि, मुजफ्फरनगर रवाना हुआ शव

अलीगढ़ के टप्पल में रविवार को लोडर ने पहले दरोगा को टक्कर मारी और फिर उन्हें रौंदता हुआ आगें बढ़ गया। दरोगा की बुलट लोडर के नीचे आ गई और दरोगा भी लोडर के नीचे आकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। इसके बाद लोडर आगे जाकर पलट गया। अब इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें यह दर्दनाक घटना साफ नजर आ रही है। आरोपी लोडर चालक दरोगा को रौंदने के बाद वहां रुकने के बजाय तत्काल मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ दरोगा को श्रद्धांजलि दी। पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद शव मुजफ्फरनगर रवाना हो गया है। डीआईजी-एसएसपी ने दिया अर्थी को कांधा पुलिस लाइन में पहले सुबह पुलिस अधिकारियों ने नम आंखों से दरोगा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद डीआईजी प्रभाकर चौधरी, एसएसपी नीरज जादौन समेत विभिन्न पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने दरोगा राहुल चौधरी को नम आंखों से विदार्इ दी और उनकी अर्थी को कांधा देकर शव को मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया। रविवार को हुआ था हादसा टप्पल थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर राहुल चौधरी (33) का रविवार को एक्सीडेंट हुआ था। वह खाना खाने के लिए होटल पर जा रहे थे और यू-टर्न लेने के दौरान लोडर ने उन्हें कुचल दिया। उनका पांच दिन पहले ही शहर के बन्नादेवी थाने में हुआ था। जल्दी ही वह बन्नादेवी में ज्वाइन करने वाले थे। मृतक दरोगा मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले दरोगा राहुल चौधरी तीन बहनों के बाद सबसे छोटे भाई थे। वर्ष 2023 में उनकी नौकरी पुलिस विभाग में लगी थी। जिसके बाद नवंबर 2024 में ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी रीनम एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं और वर्तमान में 8 माह की गर्भवती हैं। पिता की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी। आरोपी चालक की तलाश में दबिश जारी दरोगा को रौंदने के बाद लोडर मौके पर ही पलट गया था। लेकिन चालक वहां से मौका देखकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने दरोगा के मामा सत्यवीर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी चालक की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि दरोगा को पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई, जिसके बाद शव उनके गृह जनपद के लिए रवाना हो गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्दी ही वह पुलिस की हिरासत में होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NezXQU7