कल सभी स्कूलों में रहेगी छुट्‌टी:सरकार ने घोषित किया है सार्वजनिक अवकाश

महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में छुट्‌टी रहेगी। प्रदेश सरकार ने हाल ही में इसे सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया है। इसलिए सभी प्रकार स्कूल भी बंद रहेंगे। स्कूलों में जयंती मनाने का कोई आदेश नहीं है। जबकि मंदिरों में यह जयंती मनाई जाएगी। वहां रामायण का पाठ होगा।
7 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि की जयंती है। पहले इस अवसर पर प्रदेश में निबंधित अवकाश हुआ करता था लेकिन कुछ दिन पहले सरकार ने इस निबंधित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बैंक, शिक्षण संस्थान आदि बंद रहेंगे। निजी स्कूल प्रबंधकों में था कन्फ्यूजन
निजी स्कूलों के प्रबंधकों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन था कि इस दिन स्कूलों को बंद रखना है या नहीं। लेकिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सभी प्रकार के विद्यालय बंद रहेंगे। सरकार के आदेश का सभी विद्यालयों को पालन करना होगा। स्थानीय स्तर से नहीं जारी होगा आदेश
सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश जारी कर दिया गया है। इसलिए स्थानीय स्तर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा। स्थानीय अवकाश की स्थिति में डीएम कार्यालय से आदेश जारी किया जाता है। शासन के आदेश का पालन करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखना होगा। जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा ने बताया कि कल सार्वजनिक अवकाश है। इसलिए सभी कार्यालय व विद्यालय बंद रहेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FVJ5vy7