2 टुकड़ों में बंटेगा बांग्लादेश? म्यांमार में तैयार हो रहा सबसे खतरनाक प्लान
बांग्लादेश को लेकर अराकान आर्मी का खतरनाक प्लान सामने आया है. अराकान आर्मी के लड़ाके रखाइन को अलग देश बनाने और बांग्लादेश को तोड़ने के लिए सीक्रेट मिशन पर काम कर रहे हैं. अराकान आर्मी बांग्लादेश और म्यांमार बॉर्डर पर सक्रिय हैं, जहां उसकी लड़ाई जुंटा सेना से चल रही है.
बांग्लादेश की स्थानीय अखबार नया दिगांता के मुताबिक अराकान की सेना बांग्लादेश को तोड़ने के लिए प्लान के हिसाब से काम कर रही है. इसके तहत पहले पहाड़ी जनजातियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
इसी ट्रेनिंग में जनजातियों को अलग राष्ट्र की विचारधारा को लेकर माइंड वास किया जा रहा है. 1971 में पाकिस्तान से टूटकर बांग्लादेश का गठन हुआ था.
रखाइन देश की अवधारणा क्या है?
रखाइन म्यांमार का एक राज्य है, जो एक बौद्ध बहुल प्रांत है. यहां पर लंबे वक्त से अराकान आर्मी अलग प्रांत को लेकर लड़ाई लड़ रही है. 2017 में यहां पर अराकान आर्मी और रोहिंग्या के बीच भारी बवाल हुआ था, जिसके बाद करीब 7 लाख रोहिंग्या को घर छोड़ना पड़ा था.
अराकान आर्मी की मांग अलग रखाइन प्रांत बनाने की है. इसका मैप कुछ इस प्रकार है- म्यांमार के रखाइन राज्य के साथ-साथ बांग्लादेश के दक्षिण पूर्व का इलाका.
रखाइन का मकसद अगर पूरा होता है तो बांग्लादेश का बंदरबन और कॉक्स बाजार का हिस्सा ढाका के हाथों से निकल सकता है.
अराकान आर्मी की क्या है तैयारी?
नया दिगांता के मुताबिक अराकान आर्मी के पास वर्तमान में 45 हजार लड़ाके हैं. संगठन की पहली कोशिश इस संख्या को बढ़ाने की है. इसके लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं. संगठन का विस्तार बांग्लादेश में भी किया जा रहा है. यह संगठन मुसलमानों का खौफ दिखाकर स्थानीय जनजातियों को अपने साथ साध रहे हैं.
अखबार का कहना है कि वर्तमान में अराकान आर्मी के पास म्यांमार की करीब 271 किमी जमीन कब्जे में है. अराकान आर्मी के लड़ाके अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश बॉर्डर से पैसे कमाने के लिए ड्रग्स और तस्करी का धंधा भी चलवा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pKXDExr
Leave a Reply