बहराइच में भरत मिलाप का मंचन:नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली, घंटाघर पहुंचते ही लगे जय श्रीराम के जयकारे

बहराइच में 14 वर्ष का वनवास समाप्त होने के बाद भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के अयोध्या लौटने पर भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रविवार देर शाम नगर के पीपल तिराहे से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की यह शोभायात्रा शुरू हुई। यात्रा में मां दुर्गा, काली सहित अन्य देवी-देवताओं के स्वरूपों में सजी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा घंटाघर, छावनी, अग्रसेन चौक और गुरुनानक चौक से होते हुए वापस घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना था। इस कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल, राहुल रॉय, सीताराम यज्ञसेनी, श्रावण शुक्ल सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1iGsHEr