सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत:अमेठी में बाइक फिसलने से हादसा, दूसरा युवक घायल

अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। यह हादसा डेहरा गांव के पास गिट्टी पर बाइक फिसलने से हुआ। मृतक की पहचान डेहरा दर्जीयान निवासी 38 वर्षीय मोबीन अहमद के रूप में हुई है। मोबीन अहमद अपने साथी मो. वकील के साथ बनकेपुर सुल्तानपुर से अपने घर लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वे दोनों गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने मोबीन अहमद को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी और रात करीब 12:30 बजे बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को घर ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में शोक का माहौल है। आसपास के लोग मोबीन के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। प्रधान संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला ने बताया कि मोबीन के बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9eqP0g1