नोएडा में पिस्टल दिखाकर सफाई कर्मी को पीटने वाला गिरफ्तार:पिस्टल और फॉर्च्यूनर कार जब्त, पत्नी से हुई थी कहासुनी
नोएडा में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक फॉर्च्यूनर कार सवार युवक साफ-सफाई कर्मी को पिस्टल दिखाकर पहले पीटता है फिर गाली गलौज करते हुए वहां से फरार हो जाता है। ये घटना 4 अक्टूबर की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। सफाई कर्मी की शिकायत पर आरोपी को सोमवार को सेक्टर-50 बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया। इसका नाम योगेश यादव है। साथ में इसकी फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया गया है। पहले जानते है क्या था वीडियो
4 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है। जिसमें होशियारपुर की एक गली में सफाई कर्मी अपनी कूड़ा गाड़ी लेकर जा रहा था। इस दौरान फॉर्च्यूनर कार में कूड़ा गाड़ी टच होती है। इस बात को लेकर योगेश यादव पहले कार से उतरता है। मारपीट करता है फिर तमंचा निकलाकर जान से मारने की धमकी देता है। वहा मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पत्नी से हुई थी कहासुनी
आरोपी 4 अक्टूबर को बेहलोलपुर अपनी पत्नी से मिलने गया था। वहां उससे कहासुनी हुई। जिसके बाद वो होशियारपुर गया। वहीं सफाई कर्मी से उसका विवाद हो गया। आरोपी से पिस्टल बरामद
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई थी। लगातार टीम दबिश दे रही थी। सर्विलांस के जरिए जानकारी मिली कि आरोपी सेक्टर-50 के पास आ रहा है। पुलिस ने वहीं से योगेश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और छ जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/E4X9Ust
Leave a Reply