‘तू रुक मैं अभी आई…’, शॉपिंग के बहाने भाई की बाइक से उतरी, फिर जीजा संग भाग गई साली

‘तू रुक मैं अभी आई…’, शॉपिंग के बहाने भाई की बाइक से उतरी, फिर जीजा संग भाग गई साली

साली को जीजा की आधी घरवाली कहा जाती है. मगर कई लोग ऐसे होते हैं जो इस रिश्ते को शर्मसार कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. उत्तर प्रदेश के गोंडा में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक युवती का अपने ही जीजा से अफेयर चला. दोनों ने फिर प्लानिंग बनाई और घर वालों को गच्चा देकर भाग गए.

लुधियाना से अपने भाई के साथ यूपी के गोंडा आई युवती अपने ही जीजा संग भाग गई. इस घटना के बाद युवती के भाई यानि साले की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने जीजा पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला थाना खरगूपुर क्षेत्र का है.

पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया- पिछले साल 30 नवंबर 2024 को वह अपनी बहन को लेकर लुधियाना से गोंडा आया था. शनिवार करीब दो बजे जब दोनों शहर के रेलवे स्टेशन से होते हुए जय नारायण चौराहे की ओर जा रहे थे. तभी उसकी बहन किसी दुकान से सामान लेने के बहाने रुकी. बोली- तू रुक यहां, मैं अभी आई.

जीजा पर लगाया आरोप

भाई के मुताबिक, इसी दौरान उसकी दूसरी बहन का पति यानी उसका जीजा, वहां पहुंचा और बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. फिर दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए और किसी से संपर्क नहीं किया. घटना के बाद परिवार ने युवती की खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

दोनों की तलाश जारी है

नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गई है और जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल है. परिवार वालों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी सुरागों की मदद से दोनों की तलाश जारी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K3ylZgU