जालंधर NIT के एकमजोत को एक करोड़ का पैकेज:हॉन्गकॉग में जॉब, केमिकल इंजीनियरिंग की स्टडी, यूट्यूब से CS सीखी, पहले स्टूडेंट बने

पंजाब के जालंधर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के छात्र एकमजोत को हॉन्गकॉन्ग की एक कंपनी में 1.16 करोड़ रुपए सालाना के पैकेज पर सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब मिली है। एकमजोत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। खास बात यह है कि एकमजोत केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन नौकरी उन्हें कंप्यूटर साइंस की स्किल्स की वजह से मिली है। एकमजोत का कहना है कि वे शुरू से ही कंप्यूटर साइंस में ही पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन JEE में कम परसेंटाइल आने की वजह से उन्हें इसमें एडमिशन नहीं मिला। हालांकि, NIT जालंधर ने उन्हें 100% स्कॉलरशिप पर केमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला दिया। इसके बाद एकमजोत ने कंप्यूटर साइंस में भी पढ़ाई जारी रखी और माइनर डिग्री के तौर पर 3 साल तक इस विषय को पढ़ा। इससे पहले उन्होंने गुरुग्राम और नोएडा की कंपनियों में कंप्यूटर साइंस से जुड़ी इंटर्नशिप भी की, जिससे उन्हें नौकरी पाने में काफी मदद मिली। इतने बड़े पैकेज पर नौकरी पाने वाले एकमजोत, NIT जालंधर के पहले छात्र हैं। उनकी इस सफलता के पीछे कैसी तैयारी थी, उन्होंने क्या-क्या सीखा, इन सब बातों को लेकर दैनिक भास्कर एप ने उनसे विस्तार से बातचीत की। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें एकमजोत की पूरी कहानी… 1.16 करोड़ पैकेज की जॉब कैसे मिली… कंपनी वीजा भेज रही, इमिग्रेशन वाले कह रहे हैं डिग्री चाहिए
एकमजोत ने बताया कि उसका इंटरव्यू तो क्लियर हो चुका है, जॉब का ऑफर भी मिल चुका है। हॉन्गकॉन्ग की कंपनी ने उसके वीजा के अप्लाई कर दिया है, लेकिन इमिग्रेशन वाले कह रहे हैं कि पहले डिग्री चाहिए। इसके लिए उसने एनआईटी की परमिशन लेकर भेज दी है। अब वीजा आता है, तभी जॉब जॉइन हो पाएगी। एकमजोत की केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री 4 साल और कंप्यूटर साइंस की माइनर डिग्री 3 साल यानी एक साथ पूरी होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0kUE8Zs