लखीमपुर में तेंदुए के हमले से युवक की मौत:विधायक ने वन विभाग की कार्यशैली पर उठाए सवाल, पिंजरा लगाने की मांग

लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी का वन विभाग के कर्मचारियों पर भड़कने का एक वीडियो सामने आया है। विधायक ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वायरल वीडियो में विधायक अवस्थी गुस्से में कहते दिख रहे हैं, “इस मौत का जिम्मेदार कौन होगा? जब हम आपसे पिंजरा लगाने को कहते हैं, तो आप लखनऊ से परमिशन लेने की बात करते हैं।” उन्होंने तेंदुए को तुरंत पकड़ने और पिंजरा लगाने की मांग की। यह घटना रविवार को हुई, जब पंडितपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय मन्नालाल सुबह करीब सात बजे मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गया था। दोपहर तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान, लोकईपुरवा निवासी शंकर के गन्ने के खेत में मन्नालाल का अधखाया शव मिला। इस खबर से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का मानना है कि युवक पर तेंदुए ने हमला किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि युवक पर किस जानवर ने हमला किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gc2itjd