लखनऊ में खड़ी बस में टकराई 40-लोगों से भरी बस:बिहार से आ रही थी; बीच में फंसा ड्राइवर, कटर से केबिन काटकर निकाला
लखनऊ के किसान पथ पर मौंदा गांव के पास रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस आगे खड़ी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाली बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक नफीस केबिन में फंस गया। बस में सवार करीब 40 यात्री सुरक्षित बच गए। यह घटना देर रात करीब 3:20 बजे की है। चौक फायर स्टेशन से सरोजनीनगर फायर स्टेशन को आउटर रिंग रोड पर बस दुर्घटना और चालक के फंसे होने की सूचना मिली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची। लोकबंधु अस्पताल में ड्राइवर चल रहा इलाज दमकलकर्मियों ने देखा कि बस (BR28P3126) का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त था और चालक केबिन में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों के प्रयास विफल होने के बाद, दमकलकर्मियों ने स्प्रेडर मशीन का उपयोग कर केबिन को काटकर चालक नफीस (निवासी बागपत) को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल नफीस को एम्बुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बीच, आगे खड़ी बस का चालक दुर्घटना के बाद अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/twqV6F7
Leave a Reply