छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला:ननिहाल में रहकर पढ़ रही थी, सांप के काटने से मौत की आशंका
संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक दसवीं की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। छात्रा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। ग्रामीणों ने मौत का कारण सर्पदंश होने की आशंका जताई है। मृतका की पहचान बस्ती जिले की 16 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। वह कुछ वर्षों से गोपालपुर गांव स्थित अपने मामा जितेंद्र चौहान के घर रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार, सुबह काफी देर तक जब कविता नहीं जगी, तो उसे जगाने पहुंचे। तब उसका शरीर सुन्न पड़ा था और सांसें थम चुकी थीं। कविता के मामा महेंद्र चौहान ने बताया कि उसके पिता दिल्ली में काम करते हैं। कविता के जन्म के दो साल के भीतर ही उसकी मां का निधन हो गया था। बाद में पिता ने दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद से कविता अपने मामा महेंद्र और जितेंद्र के साथ रहने लगी थी। दोनों भाइयों ने उसकी परवरिश की और उसे पास के एक इंटर कॉलेज में दाखिला दिलवाया था। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। छात्रा की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xC0w1vP
Leave a Reply