श्रावस्ती से लापता तीन छात्राएं मिलीं:पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल बरामद किया, घर से स्कूल के लिए निकली छात्राएं हुई थी लापता

श्रावस्ती जिले से बीते शनिवार को लापता हुईं तीन छात्राओं को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। ये छात्राएं घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटी थीं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें ढूंढ निकाला। खैराकला स्कूल की ये तीनों छात्राएं कक्षा 9 में पढ़ती हैं। शनिवार को स्कूल जाने के लिए निकली छात्राएं जब घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। कोई सुराग न मिलने पर सोनवा और गिलौला पुलिस स्टेशनों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। ये छात्राएं दूबकला, रामपुर त्रिभवना और परसौली गांवों की निवासी बताई जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि 4/5 की रात को तीनों लड़कियों के एक साथ गायब होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दोनों थानों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं की सकुशल बरामदगी के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना टीमों का गठन किया। इन टीमों ने अथक प्रयास कर मात्र 24 घंटे के भीतर तीनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया। छात्राओं को अब थाने लाया जा रहा है। उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/59IC8KV