PCS प्री परीक्षा 2025; आज होगा अधिकारियों का प्रशिक्षण:12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक, नकलविहीन परीक्षा की तैयारी तेज
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से 12 अक्टूबर को होने वाली PCS प्री परीक्षा 2025 के लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। इस बार परीक्षा में हर 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक तैनात किया जाएगा। कक्ष निरीक्षकों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि परीक्षा पूरी तरह नकल मुक्त और व्यवस्थित तरीके से कराई जा सके। आज होगा अधिकारियों का प्रशिक्षण परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी गति से काम शुरू कर दिया है। जिले में इस परीक्षा में 28368 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिनके लिए 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती होगी। इन अधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सभागार में कराया जाएगा। 2600 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटीलगभग 2600 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इनकी स्पेशल ब्रीफिंग 8 अक्टूबर को होगी।
एडीएम सिटी सत्यम कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी —सुबह की पाली: 9:30 से 11:30 बजे तक दोपहर की पाली: 2:30 से 4:30 बजे तक।
उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रवेश पत्र और पहचान पत्र अनिवार्य नकलविहीन परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) और प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।
किसी भी प्रतिबंधित सामग्री को परीक्षा केंद्र लाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले तक केंद्र में प्रवेश मिल सकेगा। जबकि परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5rxZHP4
Leave a Reply