DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गाजियाबाद में:रक्षामंत्री राजनाथ और CM योगी भी रहेंगे मौजूद, शहर में सुरक्षा कड़ी करते हुए डायवर्जन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 26 अक्टूबर को गाजियाबाद में रहेंगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी कार्यक्रम है। राष्ट्रपति इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करने आ रही हैं। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सभी वीआईपी दिल्ली से सड़क मार्ग से यशोदा हॉस्पिटल स्थित कार्यक्रम में पहुंचेगी। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, डीएम रविंद्र मांदड़ ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग करते हुए निर्देश दिए। 2550 जवान सुरक्षा में लगाए एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वीआईपी कार्यक्रम के चलते 4 एसपी, 4 एडिशनल एसपी, 16 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 70 महिला पुलिसकर्मी, 847 दरोगा, 671 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल लगाए गए हैं। 2 कंपनी पीएसी लगाई गई है। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसन ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 3 सीओ, 8 टीआई और 550 टीएसआई, हेड कांस्टेबल व सिपाही तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में एसएसएफ मथुरा के कमांडेंट राम सुरेश यादव, एसपी पीटीएस मेरठ शिवराम यादव के अलावा दूसरे जिलों से भी अधिकारी लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री भी रहेंगे र्कायक्रम में मेडिसिटी के मुख्य प्रवेश द्वार, सभागार, वीआईपी मार्ग, पार्किंग स्थल और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। इसके बाद अस्पताल के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के आगमन से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ 25 अक्टूबर को कार्यक्रम स्थल पर आकर सुरक्षा व्यवस्था व सभी तैयारी का जायजा लेंगे। शहर में रहेगा डायवर्जन गाजियाबाद में थाना क्षेत्र इंदिरापुरम में VVIP कार्यक्रम प्रस्तावित है। VVIP कार्यक्रम में आगमन करने वाले विशिष्ट अतिथियों के आगमन एवं प्रस्थान के अवसर पर आज 26 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी वाणिज्यिक वाहनों का आवागमन रहेगा। ऐसे में इंदिरापुरम इलाके में संभलकर निकलें। यह है डायवर्जन प्लान


https://ift.tt/qFQuTiz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *