मंच से संतों और भगवा पर अभद्र टिप्पणी:सुलतानपुर में विहिप की तहरीर पर शिक्षक के विरुद्ध FIR, विधायक ने मंच पर माइक छीना था

सुलतानपुर में इंटर कॉलेज के शिक्षक व मोस्ट कल्याण संस्था के संरक्षक श्यामलाल निषाद को संतो और भगवा वस्त्र पर की गई अभद्र टिप्पणी महंगी पड़ गई। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने मंच पर ही शिक्षक का विरोध किया और माइक छीनने की कोशिश की। विवाद बढ़ने पर मामला थाने तक पहुंच गया और अब शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। यह मामला कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के करौंदीकला थाना अंतर्गत अमरेमऊ गांव में आयोजित अशोक धम्म विजय दशमी कार्यक्रम का है। अपने संबोधन में श्यामलाल निषाद ने कहा था- “दिल्ली में एक बाबा के भेष में आश्रम चलाने वाले ने छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया। वहीं रामभद्राचार्य खुद को जगद्गुरु बताते हैं और कहते हैं कि आरक्षण ज्यादा दिन रहा तो गृहयुद्ध हो जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “इस तरह की भाषा बोलने वाले मनुवाद की व्यवस्था का पोषण करने वाले हैं। ऐसे लोगों के प्रवचन या कथा सुनने की जरूरत नहीं है।” इसके बाद उन्होंने कुछ अपशब्द भी कहे। ‘संविधान और बाबा साहब का विरोध करने वालों को सम्मान नहीं’ श्यामलाल निषाद ने कहा कि जो साधु-संत या महात्मा बाबा साहब का अपमान करते हैं या आरक्षण का विरोध करते हैं, उन्हें समाज में सम्मान नहीं दिया जाना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी पर विधायक राजेश गौतम मंच पर ही भड़क गए। उन्होंने माइक छीनने का प्रयास किया और कहा कि “सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” दोनों के बीच मंच पर ही नोकझोंक हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, विहिप ने दी तहरीर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विरोध शुरू हो गया। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से गिरीश उपाध्याय, राम सहाय दुबे, सच्चिदानंद पांडेय, अनुराग तिवारी, चित्रसेन, जोखन लाल सिंह, अजय उपाध्याय और प्रशांत ने करौंदीकला थाने में शिकायती पत्र दिया। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रविवार की रात मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। शिक्षक बोले- विधायक कर रहे राजनीतिक ध्रुवीकरण वहीं, शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि विधायक राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को उनके खिलाफ भड़का रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि “विधायक जिस हिंदुत्व की बात करते हैं, उसमें 80 प्रतिशत लोग हमारे समुदाय के हैं।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2zJhgIB