वृंदावन की रामलीला का दूसरा दिन:राम जन्म की लीला का हुआ मंचन, रावण का मंदोदरी से हुआ विवाह

मथुरा के वृंदावन में चल रही श्री रामलीला के दूसरे दिन भगवान श्री राम के जन्म की लीला के साथ साथ रावण के विवाह की लीला का मंचन किया गया। श्री रंगनाथ जी के बड़ा बगीचा में आयोजित रामलीला महोत्सव में द्वितीय दिवस श्री राम जन्म लीला को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। जिससे पूरा पंडाल रामलला की जयजयकार से अनुगुंजित हो उठा। संरक्षकों ने किया दीप प्रज्वलन श्री वृन्दावन रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ रविवार को व्यासपीठ और श्री राम दरबार के चित्रपट के पूजन के साथ हुआ। बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल,व्यापारी नेता प्रहलाद वार्ष्णेय और समाजसेवी नारायण दास ने विधिवत पूजन कर आरती उतारी। इस अवसर पर रामकिशन अग्रवाल ने कहा कि प्रभु श्री राम की हर लीला इतनी प्रेरणादायक है कि प्रत्येक व्यक्ति को उसे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृन्दावन पावन भूमि है। यहां पर श्री राम की महिमा का गुणगान बहुत ही अतुलनीय कार्य है। भगवान राम सहित चारों भाईयों का हुआ जन्म श्री राधा सर्वेश्वर लीला संस्थान के संचालक सौरभ द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित महोत्सव में लंकाधिपति रावण की शिवभक्ति,मंदोदरी से विवाह और देवगणों पर विजय का मंचन हुआ। लीला को आगे बढ़ाते हुए अयोध्या नगरी में महाराज दशरथ द्वारा गुरु वशिष्ठ के सान्निध्य में पुत्र प्राप्ति यज्ञ के बाद मां कौशल्या की कोख से श्री राम के जन्म का मनोहारी मंचन किया गया। जिससे पूरा पंडाल रामलला की जयजयकार से गूंज उठा। यह रहे मौजूद इस अवसर पर संस्थापक रामविलास चतुर्वेदी,संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल,पार्षद पंकज अरोड़ा,भीमसेन अग्रवाल,आनंद शर्मा,अनिल गौतम,कालीचरण सिंह,शुभम अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण दीक्षित,योगेश द्विवेदी,बंशी तिवारी,पवन गौतम,अलौकिक शर्मा,आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/E8aQTOC