पिहानी में दो पक्षों में हुई झड़प, कई घायल:गंभीर हालत में हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर
हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिश्राना पियाबाग में दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों में एक पक्ष से साहिबुल, उनके पुत्र इब्ने हसन और पत्नी चांद तारा शामिल हैं। दूसरे पक्ष से फैसल, उनके पुत्र शहंशाह, तैयब, पुत्र बादशाह और बबली पत्नी छोटे मियां घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Qyclgbf
Leave a Reply