बड़ी खबरें: जयपुर अस्पताल अग्निकांड, कटक कर्फ्यू, पटना मेट्रो का उद्घाटन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग लगने से छह मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया, आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. ओडिशा के कटक में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद 13 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. वीएचपी ने आज बंद का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री माझी ने शांति की अपील की है. उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी, फिरोजाबाद में बदमाशों से मुठभेड़ में एएसपी अनुज चौधरी बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण बाल-बाल बचे, हालांकि एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/elpdNw2