शाहजहांपुर में खेत में मिला अधेड़ का शव:भतीजे पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, गुजरात जाने को लेकर विवाद

शाहजहांपुर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव रविवार शाम खेत में मिला। परिजनों ने मृतक के भतीजे पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। यह विवाद गुजरात जाने को लेकर हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना अल्हागंज थाना क्षेत्र के चौबे खुर्द गांव की है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय सोनेलाल के रूप में हुई है, जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके भाई पप्पू गुजरात में मजदूरों को ले जाने और लाने का ठेका लेते हैं। परिजनों के अनुसार, शनिवार रात पप्पू कुछ मजदूरों को गुजरात ले जा रहे थे। उन्होंने सोनेलाल से भी साथ चलने को कहा था, लेकिन सोनेलाल ने दीपावली के बाद जाने की बात कही। इसी बात को लेकर सोनेलाल का भतीजा नाराज हो गया। रविवार को खाना खाने के बाद जब सोनेलाल घर से बाहर निकले, तो भतीजे ने फिर उनसे गुजरात चलने को कहा। सोनेलाल के मना करने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद के बाद सोनेलाल घर नहीं लौटे। शाम के समय ग्रामीणों ने उनका शव खेत में पड़ा देखा, जिसकी सूचना परिवार और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप है कि गुजरात जाने से मना करने पर भतीजे ने गुस्से में आकर सोनेलाल की हत्या कर दी। अल्हागंज थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी भतीजे की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yaEOLYv