केदारनाथ से लौटते वक्त कार नदी में गिरी:एक यात्री की मौत, जवानों ने 5 लोगों की बचाई जान; अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों की कार नदी में गिर गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई। वहीं, 5 घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर पांच लोगों की जान बचाई। हादसा रविवार शाम रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हुआ। सभी यात्री एक ही परिवार के हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और लखनऊ के रहने वाले हैं। हादसे की दो तस्वीरें… 3 पॉइंट में पढ़िए पूरी खबर…. 1. रविवार के दिन हुई लौटने की प्लानिंग- उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले अरुण मौर्य का प्लान केदारनाथ जाने का बना। इसके लिए उन्होंने अपने परिचित बाराबंकी निवासी अंजलि मौर्य को बताया और साथ चलने की प्लानिंग की। अंजलि ने अपने पति 40 वर्षीय मुकेश कुमार से बात कर हामी भर दी। प्लानिंग के मुताबिक, केदारनाथ से रविवार को वापस लौटना था। ताकि बच्चे मंगलवार तक स्कूल जा सके। 2. एक कार में केदारनाथ गए 6 लोग- मुकेश कुमार को कार को पहाड़ों में चलाने का एक्सपीरियंस था। इसी कारण मुकेश कुमार को ड्राइवर बनाया। कार में 6 लोग सवार थे। रविवार की देर शाम 5.48 बजे केदारनाथ से लौटते वक्त रास्ते में अचानक लैंडस्लाइड होने लगी और पत्थर गिरने लगे। 3. पत्थर गिरता देख घबराया ड्राइवर- लैंडस्लाइड होने के कारण ड्राइवर थोड़ा घबराने लग गया। जैसी ही रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के पास पहुंचे तो पहाड़ से पत्थर गिरने तेज हो गए और ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार बेकाबू होकर सीधे मंदाकिनी नदी में जा गिरी। 4. राहगीरों ने दी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना- नदी में कार गिरने से चीख-पुकार मच गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरों ने नीचे देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ के जवान पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती किया है। कार में सवार यात्री केदारनाथ यात्रा पर आए थे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कार में सवार यात्री केदारनाथ यात्रा पर आए थे और दर्शन कर वापस अपने लौट रहे थे। काकडागाड़ में पहाड़ी से गिरे पत्थर कि चपेट में आने से कार सीधे मंदाकिनी नदी किनारे भारी बोल्डरों के बीच जा गिरा। इस हादसे में 40 वर्षीय मुकेश कुमार निवासी जैयदपुर, शांति नगर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंजलि मौर्य, अमोली, अरुण मौर्य, निवासी केशरबाग, लोटेश रोड जिला लखनऊ, रचना पत्नी अरुण मौर्य और पिहू मौर्य घायल हो गए। बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। —————————————– पिथौरागढ़ में कार 150 मीटर गहरी खाई में गिरी:पूर्व फौजी और ड्राइवर की मौत, बैंक से पेंशन लेकर लौटते समय हादसा पिथौरागढ़ में ऑल्टो कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार सवार पूर्व फौजी और ड्राइवर की मौत हो गई। थल तहसील मुख्यालय से डुंगरीगाड़ा जा रही एक ऑल्टो कार थल से 9 किमी दूर मालाझूला के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गई। पूरी खबर यहां पढ़े….
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/utJrHaT
Leave a Reply